जिला में 15 हजार शौचालय निर्मित

0
411

Shimla district gets 15 thousand toilets1
स्वच्छता पहल कार्यक्रम के तहत जिला में स्वच्छता अभियान की पूर्ति के लिए लक्षित 18 हजार 502 शौचालयों में से 15 हजार शौचालय का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है जबकि शेष 3000 शौचालय का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने यह बात आज विकास खण्ड चौपाल व छोहारा में शौचालयों के निर्माण कार्याें की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही उन्होंने बताया कि मनरेगा अभिसरण के तहत जिला में 3515 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण भी किया जाएगा। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिन लोगों ने शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया है अधिकारी उन्हें तुरन्त इस योजना के तहत देय 12 हजार रू. की राशि तुरन्त जारी करें।
Shimla district gets 15 thousand toilets2
उन्होंने बताया कि दोनों विकास खण्डों की लगभग 16 पंचायतों में शौचालय निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने पंचायतीराज संस्थाओं के पदाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र में इस कार्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए सहयोग की अपील की। बैठक में उन्होंने इन पंचायतों में उत्कृष्ठ कार्य करने व शौचालय निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने पर पंचायत को अन्य विकास कार्यों के लिए प्रशासन की ओर से आर्थिक मद्द देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रोत्साहन से जहां लोगों में साकारात्मक संदेश जाएगा वहीं कार्यों को जल्द पूर्ण करने के प्रति उन्हें प्रेरणा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के साथ-साथ स्वच्छता अभियान जिला प्रशासन के पहल कार्यक्रम का प्रमुख अंग है। इसकी पूर्ति के लिए सभी के सहयोग की नितान्त आवश्यकता है। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त शिमला डी.के.रतन, परियोजना अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण भावना शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी प्रताप चौहन एवं चौपाल निशांत शिर्मा के अतिरिक्त विभिन्न पंचायतों के प्रधान व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Shimla district gets 15 thousand toilets3

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here