घोड़ा चालक पर्यटन स्थल में स्वच्छता व सफाई बनाएं रखें – उपायुक्त

0
541

Kufri Horse Riding

कुफरी घोड़ा चालक पर्यटन स्थल कुफरी की स्वच्छता एवं सफाई बनाए रखने में अपना पूर्ण सहयोग दें। उपायुक्त शिमला श्री रोहन चंद ठाकुर ने आज कुफरी घोड़ा मालिकों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह विचार व्यक्त किए। उन्होंने पिछली बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि घोड़ा मालिकों के गठित आठांे समूहों को 50 रूपए शुल्क प्रति घोड़ा अदा करने बारे जो निर्देश दिए गए थे, उनकी अनुपालना दृढ़तापूर्वक हो। उन्होंने कहा कि इस आदेश की पालना सभी घोड़ा मालिक सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि साडा को सफाई से प्राप्त होने वाली राशि 11 हजार रूपए प्रति माह से बढ़कर अब इस माह से 40 हजार रूपए हो गई है।

उन्होंने बताया कि कुफरी में घोड़ांे को मुख्य मार्ग के बदले वैकल्पिक मार्ग के लिए रास्ते मुरम्मत का कार्य जल्द पूरा करने के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बैठक में इन मार्गो की मुरम्मत व रखरखाव के लिए 17 लाख रूपए के प्रारूपों को भी स्वीकृति प्रदान की गई हैं। उन्होंने कुफरी में घोड़ा चालकों की गतिविधियों पर नजर रखने व पर्यटकों की सुविधा के लिए मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश भी दिए।

श्री रोहन चंद ठाकुर ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आगामी बैठक में कुफरी में पर्यटकों को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए घुड़सवारी के व्यवसायियों के लिए आवश्यक नियमावली तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा। उपायुक्त ने बताया कि कुफरी में यातायात के नियंत्रण व पर्यटकों की सुविधा के लिए अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे।

बैठक में श्री सुरेन्द्र जस्टा, उप निदेशक पर्यटन, सदस्य सचिव श्री राजेन्द्र सिंह चौहान, रेंज ऑफिसर प्रवीण शर्मा, एसएचओ कुफरी श्री बाबूराम शर्मा, कनिष्ठ अभियंता श्री नीरज गुप्ता, सफाई निरीक्षक श्री अशोक वर्मा व समस्त घोड़ा समूह के प्रमुख उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here