
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि समर क्लोजिंग सरकारी स्कूलों मे सभी शिक्षक 27 जनवरी से स्कूल जॉइन करेंगे और वहीं समर क्लोजिंग स्कूलों के कक्षा 5और 8 से 12 के छात्र 1 फरवरी, 2021 से नियमित रूप से कक्षा लगाएंगे। इस दौरान एसओपी निर्धारित करके सख्ती से पालन करना होगा। इन विद्यालयों का विद्यालय प्रबंधन फेस मास्क, सामाजिक दूरी और विद्यालय परिसर में सेनिटाइज़र के उपयोग को सुनिश्चित करेगा। इसी तरह, आईटीआई और पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज भी इस साल 1 फरवरी से खोले जाएंगे।
विंटर क्लोजिंग स्कूल 15 फरवरी से खुलेंगे:
यह भी निर्णय लिया गया कि 15 फरवरी, 2021 से शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों के कक्षा 5 और 8 से 12 के छात्रों को शीतकालीन अवकाश के बाद नियमित कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। हर घर पाठशाला के तहत शिक्षा के लिए ऑनलाइन प्रणाली जारी रहेगी। इसी तरह की प्रणाली राज्य में निजी स्कूलों द्वारा अपनाई जा सकती है।
8 फरवरी से खुलेंगे कॉलेज:
सभी सरकारी कॉलेज 8 फरवरी, 2021 से नियमित रूप से कक्षाओं के लिए खोले जाएंगे। इस दौरान छात्रों को एसओपी का पालन करना होगा।