
निया भर में फैले जानलेवा कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने 31 मार्च तक प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया है। कोरोना वायरस के चलते अब तक देश के ज्यादातर राज्यों में स्कूलों में छूटियां कर दी गई हैं। अभी तक राजस्थान, दिल्ली, गोवा, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड सहित देश के विभिन्न राज्यों में बड़े समारोह के आयोजन के साथ शिक्षण संस्थानों में छुट्यिां कर दी गई हैं। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा में कहा कि प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार की एडवाइजरी के बाद प्रदेश के सभी स्कूल,कॉलेज, विश्वविद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, क्रेच और सिनेमाघर आदि को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके साथ ही सरकार ने प्रदेश भर में होने वाले सभी प्रकार के सार्वजनिक समारोहों, सभाओं? मेले? त्योहारों और खेलकूद प्रतियोगिताओं को भी स्थगित करने की अधिसूचना जारी कर दी है। हालांकि यह स्पष्ट किया कि इस दौरान शिक्षण संस्थानों में सभी प्रकार की परीक्षाएं जारी रहेंगी। इसके साथ ही सभी प्रकार की बैठकें और कार्यशालाएं भी 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए हैं। वहीं सरकार ने कुछ समय अवधि के लिए आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजनों में जनसाधारण के लिए एकत्र न होने का आग्रह भी किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के इस कदम को सकारात्मक रूप से लिया जाए।
देश में कोरोना के 83 मामले, 2 मौतें
कोरोना वायरस को अब महामारी घोषित कर दिया गया है। दुनियाभर में इससे 5000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं भारत में भी इसके 83 मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल भारत में कोरोना के दो मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में शुक्रवार को 69 साल की एक महिला ने दम तोड़ दिया जो कि कोरोना वायरस से संक्रमित थीं। इस बीच एक अच्छी खबर भी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कोरोना के 7 मरीज ठीक हो गए हैं। इसके अलावा केरल में पहले ही तीन मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।