होम गार्ड और सिविल डिफेंस के एडीजी के पद पर वीरवार को श्याम भगत नेगी ने जॉइन किया। डॉ अतुल वर्मा की जगह पर उन्हें एडीजी होम गार्ड नियुक्त किया गया है। उन्हें यू एस क्लब स्तिथ होम गार्ड राज्य मुख्यालय में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कमांडर नरेश वर्मा की अगुवाई में गृह रक्षा की तृतीय वाहिनी की टुकड़ी द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दे कर सम्मानित किया गया।
एस बी नेगी 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं। इससे पहले भी वह होम गार्ड में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
एस बी नेगी होंगे होम गार्ड और सिविल डिफेंस के नए एडीजी
अतुल वर्मा की जगह पर एडीजी होम गार्ड नियुक्त किया गया