
कल यानी शुक्रवार से राजधानी शिमला की भट्ठाकुफर स्तिथ फल व सब्जी मंडी में फिर से सेब बिकना शुरू हो जाएगा। इसके लिए आज फल व सब्जी मंडी में आढ़तियों ने सुख-शांति व समृद्धि के लिए हवन करवाया। शनिवार सुबह चेयरमैन नरेश शर्मा रिब्बन काटकर फल मंडी का शुभारंभ करेंगे। पूर्व प्रधान आढ़ती एसोसिएशन प्रताप चौहान ने जानकारी देते हुए बताया किभविष्य में किसी भी तरह की आपदा या नुकसान से बचाव के लिए आढ़तियों ने हवन करवाया है ताकि किसी भी किसान-बागवान, फल व्यापारी और आढ़ती को जान माल का नुकसान ना हो और न ही सेेब बेचने में किसी प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़े।
भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गई थी मंडी:
20 जुलाई को मंडी की दर्जनों दुकानें भूस्खलन की चपेट में आ गई थी जिसके कारण मंडी को काफी नुकसान उठाना पड़ा था और फल मंडी भट्ठाकुफर को पराला मंडी शिफ्ट कर दिया था।