बल्ह में फिर शातिरों ने लगाई सेंध

पुलिस के हाथ अब तक नहीं लगा कोई भी सुराग, पुलिस जुटी जांच में

0
505

मंडी : मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते दो दिन में दो घरों से शातिरों ने नकदी सहित जेवरात पर हाथ साफ कर लिया है। इसको लेकर पुलिस ने मामले दर्ज कर शातिरों को गिरफ्तार करने की मुहिम शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बल्ह क्षेत्र के गांव मंदिर टांडा में प्रकाश चंद के घर से करीब 2.66 लाख के सोने के जेेवरात और 20 हजार रुपये की नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी हुए जेवरातों में दो तोले सोने की दो नथ, एक तोले की दो टीक, 6 ग्राम वजन की दो सोने की अंगूठी और एक तोले की दो सोने के चाक शामिल हैं। चोरी हुए आभूषणों की कीमत 2 लाख 66 हजार 500 रुपये बताई जा रही है। पीड़ित ने पुलिस को दी गई शिकायत में प्रकाश चंद ने कहा है कि उसके दो मकान आमने-सामने है एक मकान में कोई भी नहीं सोया था। शातिरों ने उसी घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आप को बता दे की दो दिन पहले भी बल्ह क्षेत्र में चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसमे 20 ग्राम की चार चांदी की चूड़ियां सहित 50 हजार रुपये नकदी चोरी थीं। लेकिन अभी तक दोनों ही मामलों में पुलिस को कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है अब देखना होगा पुलिस कब तक शातिर चोरों को गिरफ्तार करती है। मामले की पुष्टी एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here