उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने शिमला नगर में चिन्हित सड़कों को चौड़ा करने के लिए संबंधित विभागों के सभी अधिकारियों को यह कार्य समयबद्ध करने के निर्देश दिए हैं। वह आज यहां इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि शिमला नगर में नागरिकों तथा यहां भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के दृष्टिगत शिमला नगर में सड़कों को चौड़ा करने तथा पार्किंग बनाने का कार्य आरंभ किया गया है।
रोहन चंद ठाकुर ने इन विकास कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करने के लिए नगर निगम शिमला, लोक निर्माण विभाग, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड, पर्यटन विभाग, होमगार्ड, रेलवे, राजस्व विभाग और अन्य सभी विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था जीसी नेगी, उपमण्डलाधिकारी हेमिस नेगी, जिला राजस्व अधिकारी अनिल शर्मा और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।