बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आज रिजनल तिब्बतियन वीमेन एसोसिएशन ने शिमला के माल रोड पर पानी और मास्क बांटे। 23 मई से 21 जून तक तिब्बतियन समुदाय में द मंथ ऑफ सा-का-दावा मनाया जाता है। भगवान बुद्ध की जयंती और निर्वाण माह होने से इस अवधि तक तिब्बती लोग विशेष पूजा करते हैं। तिब्बती लोगों के लिए यह महीना विशेष महत्त्व रखता है और इस मौके पर लोगों को फल मिठाई व जूस आदि बांटे जाते हैं।
एसोसिएशन की प्रधान केलसंग यांगचेन ने जानकारी देते हुए बताया की यह पूरा महीना पूजा के तौर मनाया जाता है। इस दिन तिब्बतियन्स आम जनता को फल,जूस ,पानी और मिठाई बांटते हैं। केलसंग ने कहा कि इस बार कोविड-19 के चलते लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पानी और मास्क बांटे जा रहे हैं।