नाहन: डा.वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज नाहन से रेफर किए गए एक व्यक्ति ने आईजीएमसी शिमला में दम तोड़ दिया है। मौत के बाद व्यक्ति का कोरोना का टेस्ट करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट पाजीटिव आई है। आईजीएमसी प्रशासन की तरफ से इसकी सूचना जिला स्वास्थ्य विभाग को दी गई है।
नाहन मेडिकल काॅलेज के एमएस डा. निर्दोष भारद्वाज ने बताया कि मंगलवार को नाहन से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति को मेडिकल काॅलेज से शिमला आईजीएमसी रेफर किया गया था। आईजीएमसी में व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वह पहले से ही बीमार चल रहा था। मौत के बाद शिमला में ही कोरोना का टेस्ट करवाया गया, जिसके बाद व्यक्ति कोरोना पाॅजीटिव पाया गया। उन्होंने बताया कि क्योंकि संबंधित व्यक्ति का कोरोना टेस्ट शिमला में ही लिया था, लिहाजा यह केस जिला में काउंट नहीं होगा।