
चीन के वुहान से निकला कोविड-19 वायरस पूरे विश्व भर में महामारी का रूप ले चुका है। विश्वभर में सभी देशों में लाखों लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं और लगातार संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब तक इस से विश्वस्तर पर हजारों लोगों की जाने जा चुकी है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी देशों की सरकारें हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं भारत देश में भी इस महामारी के बचाव के उपाय किए जा रहे हैं। सरकार द्वारा सभी स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं वहीं विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और स्वयंसेवी संस्थाएं भी अपना सहयोग प्रदान कर इस संकटकाल में सहायता और सेवा कर रही हैं।
राजधानी शिमला में भी कई सामाजिक संस्थाएं इस गंभीर स्तिथि से निपटने के लिए आगे आई हैं। शिमला के घोड़ा चैकी में राम कमल चैरिटेबल एंड रिलीजियस ट्रस्ट मास्क बना कर प्रशासन का सहयोग कर रहा है। ट्रस्ट की उपाध्यक्ष सुषमा कुठियाला और सदस्य कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। बाजार में मास्क की कमी को देखते हुए और कर्फ्यू व लाॅक डाउन की स्तिथि में निराश होने की जगह वह इस समय का सदुपयोग करते हुए घरों में ही मास्क बना रहे हैं। साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की भी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। सोमवार को सुषमा कुठियाला ने उपमंडलाधिकारी ग्रामीण शिमला नीरज गुप्ता को 100 मास्क बना कर दिए, जिन्हें उपमंडलाअधिकारी ने खंड चिकित्सा अधिकारी सुन्नी डाॅ. कविंदर लाल को सौंपा। सुषमा कुठियाला ने इसके अतिरिक्त 200 अन्य मास्क बनाकर आम लोगों को भी वितरित किए और लोगों को इस दौरान घर पर ही रहने, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों की जरूरत और आवश्यकता के अनुरूप मास्क बनाने का क्रम जारी रखेंगी ।