टीचर्स ने की फंडिंग ताकि युवा कर सकें क्षेत्र का नाम रोशन

पीटीए टीचर्स ने संयुक्त रूप से आइस हाॅकी स्केट्स खरीदने के लिए भेंट किए 60 हजार रुपये

0
567

पीटीए टीचर एसोसिएशन स्पीति खंड काजा ने स्पीति उप-मंडल के मुख्यालय काजा में चल रहे आईस हाॅकी कैंप के लिए 60,000रूपये की धनराशि भेंट की है। यह राशि आइस हाॅकी स्केट्स खरीदने के लिए स्कलजंग दोरजे युवा संयोजक कार्यालय जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग को भेंट की गई है ।

इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान जयन्ग तेंजिन ने कहा की स्पीति में चल रहे आइस हाॅकी कैंप का आयोजन प्रशासन द्वारा प्रशंसनीय है। इस कैंप से स्पीति के बच्चों को लाभ मिलेगा और भविष्य में क्षेत्र के छात्र देश-विदेश में इस खेल मे भाग लेकर स्पीति का नाम रोशन करेेंगे। उन्होंने कहा कि भेंट की गई 60,000 रूपये की धनराशि पीटीए टीचर्स ने संयुक्त रूप से आइस हाॅकी स्केट्स खरीदने के लिए दी है।

स्कलजंग दोरजे युवा संयोजक कार्यालय जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग काजा ने समस्त अध्यापकों का आभार जताते हुए कहा कि पीटीए टीचर एसोसिएशन काजा ने 60,000 रूपये की राशि आज काजा में चल रहे आईस हाॅकी कैंप के लिए आइस हाॅकी स्केट्स खरीदने के लिए भेंट की है और जल्द ही इस राशि से बच्चों के लिए आइस स्केट्स मंगवा लिए जाएंगे।

इस मौके पर पीटीए टीचर एसोसिएशन के सचिव छुलडिम तन्जिन, कोषधिकारी हिशे बुटित व प्रेम लता मौजूद रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here