लूट मामले का उद्धोषित अपराधी यूपी से गिरफ्तार…

सिरमौर पुलिस के पीओ सेल टीम को मिली कामयाबी..

0
467

नाहन: सिरमौर पुलिस की पीओ सेल टीम ने लूट के मामले में उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधी विनोद कुमार निवासी, आदर्श कॉलोनी, जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को रविवार दोपहर को दबोचा। विनोद कुमार पर वर्ष 2011 में पांवटा साहिब थाना के तहत लूट का मामला दर्ज हुआ था। अपराधी अपने एक अन्य साथी के साथ पांवटा साहिब में एक महिला का बैग लेकर फरार हो गया था। हालांकि पुलिस ने इसके साथी को पहले गिरफ्तार कर लिया था मगर विनोद पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। जुलाई, 2014 में विनोद को भगौड़ा घोषित कर दिया गया था।

एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा के निर्देशानुसार भगौड़े अपराधियों को पकडऩे के लिए पीओ सेल की विशेष टीम का गठन किया गया है। इसी के तहत पीओ सैल के हैड कांस्टेबल जुल्फान मोहम्मद और नरदेव ने इस अपराधी को पकडऩे के लिए जाल बिछाया। रविवार को इन दोनों ने विनोद को मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से धर दबोचा। आरोपी को अब अदालत में पेश किया जाएगा। एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here