The President, Shri Ram Nath Kovind being received by dignitaries on his arrival, at Keflavik International Airport, at Reykjavik, in Iceland on September 09, 2019.
रविवार रात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार रात 3-राष्ट्र यात्रा के लिए रवाना हुए। इस दौरे के अंतर्गत वह आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया जा कर वह तीनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत कर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेंगे। राष्ट्रपति कोविंद 9-11 सितंबर से आइसलैंड में रहेंगे, जबकि 12-14 सितंबर को वह स्विटजरलैंड में रहेंगे। आखिर में राष्ट्रपति स्लोवेनिया जाएंगे, जहाँ वह 15-16 सितंबर तक रहेंगे। 17 सितंबर को राष्ट्रपति भारत लौट आएँगे ।