
हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त मंत्री और सिरमौर के विधायक सुखराम चौधरी और उनकी दोनों बेटियां कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। सुखराम चौधरी ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी फेस बुक सोशल मीडिया के माध्यम से सांझा की थी और उनके बाद अब उनकी दोनों बेटियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को जोनल अस्पताल दीन दयाल उपाध्याय में इलाज के लिए दाखिल किया गया है वहीं उनकी दोनों बेटियों को कोविड केअर सेंटर मशोबरा शिफ्ट किया गया है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई है। उनके जांच के लिए सैंपल शिमला में ही लिए गए जबकि उनके निजी सचिव सहित भाजयुमो नेता की कोरोना संक्रमण की जांच पांवटा साहिब में हुई है।
मंत्री ने सोशल मीडिया में दी कोरोना संक्रमित होने की जानकारी:
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक द्वारा अपने संक्रमित होने की जानकारी सांझा की। उन्होंने कहा कि संक्रमण के शुरूआती लक्षण दिखने व मेरे निजी सहायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद टैस्ट करवाया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वो कृप्या खुद को आइसोलेट कर लें और अपनी जांच करवाएं।