कुल्लवी बोली में बनाई गई फिल्म मोहरा-द डिवाईन फेस का पोस्टर और टीजर जारी

राज्यपाल दत्तात्रेय ने की सराहना ,कहा ..फिल्म निर्माण प्रदेश की संपन्न संस्कृति को प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंच ।

0
846

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज राजभवन में स्वतंत्र फिल्मकार डॉ.देवकन्या ठाकुर द्वारा निर्मित व निर्देशित फिल्म टीजर और मोहरा-द डिवाईन फेस का पोस्टर जारी किया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने युवा फिल्म निर्देशक की प्रतिभा की प्रशंसा की और आशा व्यक्त की कि इससे अन्य स्वतंत्र फिल्मकारों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण प्रदेश की सम्पन्न संस्कृति को प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंच है।

मोहरा-द डिवाईन फेस कुल्लवी बोली में बनाई गई पूर्ण अवधि की फीचर फिल्म है। इस फिल्म ने हिमाचल प्रदेश सरकार की साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित कहानी लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया था। इस फिल्म में मोहरा बनाने में अपनाए जाने वाले सभी रस्मों-रिवाजों के बारे में जानकारी दी गई है।

फिल्म के मुख्य पात्र अर्जुन लोथेटा, दिव्य सेठी व उत्तम चन्द हैं। फिल्म की शूटिंग कुल्लू जिला के बंजार में नागधार गांव की खूबसूरत घाटी में की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here