नाहन:
नाहन: हिमाचल पुलिस ने फिर एक बार मानवता और समाज सेवा का उदाहरण पेश किया है। जिला सिरमौर के नौहराधार में पुलिस ने रात को अकेले घूम रही 80 साल की एक बुजुर्ग महिला को उसके घर पहुंचाने में मदद की है । दरअसल, गश्त के दौरान पुलिस को रात के समय एक वृद्ध महिला अकेली नौहराधार क्षेत्र में घूमती हुई मिली। इसके बाद जब पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की तो पता चला कि वृद्ध महिला नाम दुर्गी देवी है जो नौहराधार के ही बांदल गांव की रहने वाली है। पता यह भी चला कि वृद्ध महिला की मानसिक स्थिति सही नहीं है। इसके बाद पुलिस ने वृद्ध महिला के परिजनों का पता लगाया और एक प्राइवेट गाड़ी से उसके भतीजे के घर पहुंचाया गया। इससे पहले पुलिस चौकी नौहराधार में तैनात एक कर्मचारी ने वृद्ध महिला को पहनने के लिए गर्म कपड़े भी दिए।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर डा. अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग महिला को घर पहुंचाने के बाद पुलिस ने परिजनों को भविष्य में उनकी अच्छे तरीके से देखभाल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नौहराधार पुलिस के इस बेहतरीन कार्य की प्रशंसा की है।