एसडीएम की गाड़ी ले उड़ा युवक, पुलिस ने दबोचा

मंडी के थुनाग क्षेत्र में पेश आया मामला, घटनास्थल से 6 किलोमीटर की दुरी पर पकड़ा गया युवक

0
1605

मंडी: मंडी जिला के थुनाग में एसडीएम की खड़ी गाडी को लेकर एक युवक फरार हो गया, जिसे पुलिस ने घटनास्थल से 6 किलोमीटर की दुरी पर पकड़ा गया।
जानकारी के मुताबिक एसडीएम का चालक गाड़ी में ही चाबी छोड़ गया था, जिसके बाद युवक फायदा उठाकर गाड़ी भगाकर ले गया। चालक गाड़ी को धोने के लिए थुनाग पीएचसी के पास नाले में गया था और वहां वह किसी से बात करने लग गया और पीछे से उक्त युवक गाड़ी भगा ले गया। इसकी सूचना चालक ने एसडीएम को दी और एसडीएम ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और उसे घटनास्थल से 6 किलोमीटर की दूरी पर रेशन में पकड़ लिया।

बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रोग से ग्रस्त है और अस्पताल गया हुआ था, जहां अपनी कार को मौके पर छोड़ एसडीएम की गाड़ी लेकर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने रेशन के समीप दबोच लिया है।

एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को पकड़कर गाड़ी बरामद कर ली है, वहीं एसएचओ जंजैहली गोपाल सिंह ने कहा कि जंजैहली से करीब 6 किलोमीटर दूर रेशन के समीप गाड़ी को आरोपी व्यक्ति खेमराज पुत्र कमल निवासी ढीम कटारू सहित पकड़ लिया है। गाड़ी को एसडीएम के चालक के हवाले कर दिया है तथा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here