सुन्नी में पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान बोलेरो गाड़ी से पकड़ी 50 पेटी अवैध शराब

एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज ।

0
445


मंडी/करसोग : सुन्नी पुलिस के हाथ अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में  सफलता हाथ लगी है। बुधवार शाम के समय पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी से पचास पेटियां अवैध शराब की बरामद की। जानकारी के मुताबिक एसआईयू की टीम शिमला-करसोग मार्ग पर शाम के समय बसंतपुर और सुन्नी के बीच पेट्रोलिंग पर थी, उसी समय करसोग की ओर जा रही एक बोलेरो गाड़ी नंबर एचपी-31बी-7821 को संदेह के आधार पर चैकिंग के लिए रोका गया।  इस दौरान पुलिस ने चैकिंग में गाड़ी से शराब की 50 पेटियां अवैध शराब बरामद की। इस गाड़ी में दो लोग सवार थे, पूछताछ के दौरान इनकी पहचान जय कुमार निवासी निहरी व तेज राम निवासी चांजो के तौर पर हुई। दोनों ही गांव तहसील करसोग जिला मंडी में पड़ते हैं।

पुलिस ने शराब बरामद करने के दौरान दोनों लोगों से शराब का परमिट मांग लेकिन वे लोग शराब का परमिट नहीं दिखा पाए।  जिस पर  पुलिस ने शराब को जब्त कर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है। मामले की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here