बैंक लूट की असफल कोशिश करने वाले 5 नकाबपोश गिरफ्तार

हेलमेट पहनकर तोड़ डाले थे पच्छाद के नारग में यूको बैंक की शाखा के ताले, पुलिस ने किया पर्दाफाश

0
509

नाहन: उपमंडल पच्छाद के नारग में यूको बैंक की शाखा में लूट की असफल कोशिश करने वाले पांच नकाबपोशों के गिरोह का पर्दाफाश कर दिया गया है। वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के पांचों ही सदस्य सिरमौर के ही रहने वाले हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अंकुश पुत्र धनबीर निवासी गांव अणु खुरकना (मैथली) तहसील नौहराधार, वरूण- अरूण उर्फ कालू पुत्र स्व. कृष्ण स्वरूप निवासी गांव चौकी चडेच तहसील पच्छाद, सचिन पुत्र गणेश दत्त निवासी गांव चौकी चडेच तहसील पच्छाद, सुभाष पुत्र राजेंद्र दत्त निवासी गांव आंजी सेवत, दिनेश उर्फ सिंघा उर्फ मोहित उर्फ दीनू पुत्र लेखराज निवासी गांव लेत्र छावली, धार टिक्करी शामिल हैं। बता दें कि 8 नवंबर की रात पांच नकाबपोश व्यक्तियों ने बैंक के ताले तोडऩे में तो सफलता अर्जित कर ली थी। बैंक के भीतर भी दाखिल हो गए थे, लेकिन कैश चेस्ट को तोडऩे में कामयाब नहीं हुए थे। इसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 457, 380, 511 व 34 के तहत मामला दर्ज किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन व अन्वेषण हेतु एक विशेष टीम गठित की गई। इसका नेतृत्व राजगढ़ के डीएसपी भीष्म ठाकुर को सौंपा गया। इसके अलावा साइबर सेल नाहन के आरक्षी रोहित कुमार व नितीश कुमार को भी टीम का हिस्सा बनाया गया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया था।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध अन्य आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में अपराधियों ने इस बात को कबूला है कि अगस्त माह में इन्होंने सोलन के तनिष्क ज्वेलर्स शोरूम में भी वारदात को अंजाम दिया था, जबकि पच्छाद में वर्ष 2019 में एक नेपाली व्यक्ति से हुई लूटपाट की वारदात में भी यह संलिप्त रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों का पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाएगा। पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि इन्होंने इसके अतिरिक्त किन वारदातों को अंजाम दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here