खाई में लुढ़की पिकअप, दो युवकों की दर्दनाक मौत

राजगढ़ के मटलानी के समीप हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस

0
406


राजगढ़ : उपमंडल में हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा राजगढ़ से महज 6 किलोमीटर दूर मटलानी के समीप मंगलवार देर रात पेश आया। राजगढ़ पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार राजगढ़-सोलन सड़क पर मटनाली के पास एक पिकअप गहरी खाई में गिर गई।

पिकअप के खाई में गिरने का हादसा देर रात का बताया जा रहा है। सड़क हादसा सुनसान जगह पर होने के कारण किसी को इसकी सूचना तक नहीं मिल पाई। हादसे की सूचना सुबह के समय लोगों को मिली। इसकी जानकारी स्थनीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। इस हादसे में मारे गए मृतकों की शिनाख्त राजगढ़ के स्थानीय निवासी संदीप कुमार व चेतन चावला के तौर पर की गई है। दुर्घटनाग्रस्त हुई पिकअप नंबर एचपी16ए-1538 है। बताया जा रहा है कि हादसे के मृतक चंडीगढ़ में सेब बेचने के बाद घर वापस लौट रहे थे, लेकिन घर के समीप पहुंचते ही गाड़ी हादसे की शिकार हो गई, जिसमें 5 दोनों की जान गई। उधर, एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर हादसे की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here