
नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में अज्ञात कार की जोरदार टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसे को अंजाम देने के बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। कालाअंब पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार त्रिलोकपुर रोड़ पर पेट्रोल पंप के समीप वीरवार की रात ड्यूटी कर लौट रहे मध्यप्रदेश के जिला पन्ना के गांव चंदोरा के रहने वाले बृजराज को एक अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में घायल को मेडिकल कालेज नाहन पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर, कालाअंब पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
बC मामले की पुष्टि एसएचओ कालाअंब योगेंद्र कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कार चालक की तलाश जारी है।