चंबा। जोत मार्ग पर एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बस में करीब 25 सवारियां थीं। बताया जा रहा है डुगली के बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पालमपुर से चंबा की तरफ जा रही थी। बताया जा रहा है हादसे में सवारियों को मामूली चोटें ही लगी हैं। गनीमत यह रही कि बस जब पलटी तो वह खाई की तरफ न जाकर सड़क पर ही रूक गई। अगर बस खाई की तरफ चली जाती तो गंभीर हादसा हो सकता था। बस में सवारियां सवार थी। पलटी हुई बस में से आसपास के लोगों ने सवारियां को मुश्किल से बाहर निकाला।