घर से संभलकर निकलें आज: प्रदेश के 10 जिलों में औरेंज और येलो अलर्ट

0
733

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने के चलते मौसम ने एक बार से करवट बदली है। जिसके चलते मौसम विभाग ने हिमाचल के दस जिलों में औरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने उना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर और शिमला जिलों में भारी बारिश के साथ ओले पड़ने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं चंबा, कांगड़ा, मंडी, किन्नौर और लाहौल स्पीति के उंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी होने की संभावनाएं भी जताई गई हैं। मौसम के करवट बदलने के साथ ही प्रदेश में ठंड भी बढ़ गई है और पिछले 24 घंटों में लाहौल स्पीति के केलांग में सबसे कम 2.8°C तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट के अनुसार लोगों को अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here