हिमाचल प्रदेश में कोरोना से 9वीं मौत, 70 वर्षीय बुजुर्ग ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक में तोड़ा दम

मधुमेह और किडनी के रोग से थे पीड़ित

0
1067

मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई है। हमीरपुर के 70 साल के बुजुर्ग ने शुक्रवार देर रात मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दम तोड़ दिया है। मृतक हमीरपुर जिला के सुजानपुर रहने वाले थे। इनकी उम्र 70 वर्ष थी और बुजुर्ग मधुमेह और किडनी के रोग से पीड़ित थे। उन्हें कोविड केयर सेंटर भोटा से 28 जून को नेरचौक मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया था। शुक्रवार देर रात बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई और वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन रात करीब 12 बज कर 15 मिनट पर बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज नेरचौक के नोडल अधिकारी डॉ जीवानंद चौहान ने मामले की पुष्टि की है।

इससे प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 9 पहुंच चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here