
सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितो के आंकड़े रुकने का नाम नहीं ले रहे है तेजी से बढ़ता आंकड़ा सरकार और प्रसाशन की चिंता बढ़ाता जा रहा है ताजा मामले में मंडी जिला का एक 37 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसे कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है। जानकारी देते हुए सीएमओ मंडी डॉ देवेंद्र ने बताया की मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के दयारगी में 37 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है संक्रमित व्यक्ति बीते रोज जम्मू-कश्मीर से लौटा था और अपने घर में होम क्वारंटाईन था। उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति में कोरोना वायरस के कोई प्रत्यक्ष लक्षण नहीं पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित युवक को कोविड केयर सेंटर ढांकसीधार शिफ्ट किया जा रहा है
जिला में कुल मामले हुए 42:
मंडी जिला में अभी तक कोरोना संक्रमितों की सख्या 42 हो गई है जिसमें 10 केस एक्टिव है और 30 ठीक हो चुके हैं तो 2 लोगो की मौत हो चुकी हैं।