
कृषि विपणन बोर्ड ने कोविड.19 साॅलिडेरिटी रिस्पाॅंस फंड में किया एक करोड़ रुपये का अंशदान किया। कृषि मंत्री डाॅण् रामलाल मारकण्डा ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की ओर से कोविड.19 साॅलिडेरिटी रिस्पाॅंस फंडष् के लिए एक करोड़ रुपये का चैक भेंट किया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भण्डारी, कृषि उत्पाद विपणन समिति के अध्यक्ष नरेश शर्मा, प्रधान सचिव, कृषि ओंकार चंद शर्मा तथा हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबन्ध निदेशक नरेश ठाकुर भी इस अवसर पर मौजूद रहे।