
नाहन: विकास खंड नाहन के एक डेढ़ माह के मासूम की सेक्टर 32 जीएमसी चंडीगढ़ में बीमारी से मौत हो गई है। इसके बाद जब मृतक का कोरोना टेस्ट हुआ तो वह पॉजिटिव निकला। जानकारी के अनुसार सिरमौर के नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कोटला-सिकारडी में रहने वाले गुर्जर परिवार के डेढ़ माह के बच्चे की तबीयत खराब होने के बाद उसे नाहन मेडिकल कॉलेज लाया गया था। बच्चे को गंभीर अवस्था में चंडीगढ़ रेफर किया गया था। जहां बच्चे की दुखद मृत्युु हो गई।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बच्चे का अंतिम संस्कार करने के बाद परिवार का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। उधर बच्चे का शव लेने के लिए उसके चाचा चंडीगढ़ गए थे लेकिन उन्हें शव सौंपा नहीं गया। उनका कहना है कि जीएमसी के कर्मी स्वयं बच्चे का अंतिम संस्कार करेंगे।
सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि डेढ़ माह के एक मासूम की जीएमसी सेक्टर 32 में मौत की जानकारी उन्हें मिली है। उन्होंने बताया कि बच्चे की मृत्यु के बाद उसका कोरोना टैस्ट लिया गया, जोकि पॉजीटिव पाया गया है।