राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर राजभवन में समाज सेवा के लिए समर्पित नर्सिस को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल में नर्सें समाज में बहुत बड़ा योगदान दे रही हैं। वे अपनी जान की परवाह किए बिना ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाने में जुटी हुई हैं। अपने परिवार से दूर संक्रमण होने के भय के बीच नर्सिस अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रही हैं।उन्होंने कहा कि 12 मई को मनाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सों के इसी योगदान को नमन करना बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 को ‘अंतर्राष्ट्रीय नर्स वर्ष’ के रूप में मनाया जा रहा है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल के त्याग व समर्पण को याद करते हुए हम इस व्यवसाय से जुड़े सभी कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त करते हैं।राज्यपाल ने सिस्टर निवेदिता राजकीय नर्सिंग काॅलेज (एसएनजीएनसी), शिमला की प्रधानाचार्य ऊषा मेहता, दीन दयाल उपाध्याय जोनल अस्पताल, शिमला की मैट्रन परवीन सूद, कमला नेहरू अस्पताल, शिमला की नर्सिंग अधीक्षक वीना कौंडल तथा इंदिरा गांधी मेडिकल काॅलेज, शिमला की नर्सिंग अधीक्षक सुनीता शर्मा को सम्मानित किया।
राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।