एनपीएस कर्मचारी संघ ने की पुरानी पेंशन बहाली की मांग ..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजा ज्ञापन..

0
450
एनपीएस कर्मचारी संघ सुंदरनगर प्रधान सुशील कुमार शर्मा

सुंदरनगर : प्रदेश में वर्ष 2003 से पूर्व पेंशन नियम बहाल करने के लिए एनपीएस कर्मचारी संघ ने क्षेत्र की सभी पंचायत प्रधानों व नगर परिषद के पार्षदों के माध्यम से सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की गुहार लगाई है। इस बावत कर्मचारियों ने क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों व पार्षदों ने हस्ताक्षर करवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजकर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की है।

एनपीएस कर्मचारी संघ सुंदरनगर के प्रधान सुशील कुमार शर्मा ने कहा कि पंचायत प्रधानों और नगर परिषद के पार्षदों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व जयराम सरकार से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जोर शोर से मांग की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक जनवरी 2004 व हिमाचल प्रदेश में 15 मई 2003 से पुरानी पेंशन के स्थान पर नई पेंशन योजना लागू की गई। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से नई पेंशन योजना में अनेक खामियां है। उन्होंने कहा कि नई पेंशन योजना के तहत सेवा के दौरान कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है या 100 प्रतिशत दिव्यांग हो जाता है तो ऐसे कर्मचारी व उनके परिवार को सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सहायता नहीं की जाती है। जबकि केंद्र सरकार की वर्ष 2009 की सूचना के तहत सेवा के दौरान मृत्यु या 100 प्रतिशत दिव्यांग होने पर कर्मचारी या उनके परिवार को केंद्रीय सेवा पेंशन नियम 1972 में समायोजित करके पुरानी पेंशन के लाभ दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को कर्मचारीयो के हितों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की 2009 की सूचना को जल्द लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को सभी लोगों के भविष्य व बुढ़ापे का पूरा ख्याल रखना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here