शिमला। शिमला के आईएसबीटी में जेलों में कैदियों द्वारा बनाए जा रहे उत्पाद मिल सकेंगे। जेल विभाग द्वारा आईएसबीटी में आज हिमकारा स्टोर खोला गया । महानिदेशक कारागार एवं जेल सुधार विभाग सुमेश गोयल ने इसका शुभारंभ किया। स्टोर में कैदी ही सामान बेच रहे है और यहां खाने पीने की चीजों के अलावा कैदियों द्वारा जेलों में बनाए जा रहे उत्पाद भी मिलेंगे। यहाँ बाजार से कम कीमतों पर बेकरी का सामान और अन्य उत्पाद मिलेंगे । जेल विभाग द्वारा प्रदेश भर में इसके अलावा 9 हिमकारा स्टोर खोले गए है जहा जेल से ही कैदी जा कर इन्हें चला रहे है।
महानिदेशक कारागार एवं जेल सुधार विभाग सुमेश गोयल ने कहा कि प्रदेश की विभिन जेलों में बनाए जा रहे उत्पादों को बेचने के लिए हिमकारा स्टोर खोल रहे है। शिमला के लोग भी कैदियों के उत्पादों को काफी सराह रहें है । उन्होंने कहा कि आईएसबीटी में स्टोर खोलने को लेकर्लोग मान कर रहे । इसके अलावा जल्द ही यहां कम दामों पर खाना भी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेलों में बन्द कैदी भी अच्छा जीवन यापन कर सके इसके लिए कई कार्यक्रम चलाए गए है ओर कैदियों के वेजिज में भी पिछले कुछ सालों में 40 गुणा बढ़ोतरी हुई है। सोमेश गोयल ने कहा कि इसका मकसद कैदियों को रोजगार दे कर अच्छा इंसान बनाना है।शिमला के अलावा अन्य सभी जिला मुख्यालय में भी हिमकारा स्टोर खोलने की योजना है।