अब एक समय पर एक ग्राहक दुकान के अंदर होगा मान्य…

0
487

 
राजधानी शिमला में अब एक समय पर एक ही ग्राहक दुकान के अंदर मान्य होगा। जिलाउपायुक्त अमित कश्यप ने यह नया निर्देश जारी किया है।  व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को व्यापारियों की समस्या से जिलाउपायुक्त को अवगत करवाया जिसके बाद व्यापारियों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए डीसी शिमला ने यह नए निर्देश जारी किए। इसके अंतर्गत अब कपड़ा, जूता और अन्य जरूरी सामान की खरीददारी के लिए एक समय में एक ग्राहक अंदर जा सकेगा। लॉक डाउन पार्ट- 3 के अंतर्गत राजधानी शिमला में खूब रौनक रही। पांच घंटे के रिलैक्सेशन पीरियड में बाज़ार में दुकानें खुलने से लोगों खासा उत्साह रहा लेकिन ग्राहक दुकान के अंदर नहीं जा सके। इस कारण कपड़ा ,जूता और अन्य जरूरी सामान विक्रेता असंतुष्ट रहे। प्रशासन की ओर से दुकानदारों को  दुकान के अंदर प्रवेश देने के लिए मना किया गया था और कुछ चीजें ऐसी थी कि दुकान के बाहर से नहीं ली जा सकती थी ऐसे में कुछ ग्राहक बिना खरीददारी किए ही लौट आए। ऐसे में व्यापार मंडल ने डीसी शिमला अमित कश्यप से मुलाकात की और उन्हें व्यापारियों की समस्या बताई।अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया  आज दुकान खुलने का पहला दिन था तो थोड़ी बहुत  अव्यवस्था जरूर नजर आई।  ग्राहकों को कपड़े ,जूते और अन्य जरूरी सामान खरीदने में दिक्कतें आ रही थी। उन्होंने डीसी शिमला से इस संबंध में बात की और अब निर्देश जारी किए गए हैं कि एक समय मे एक ही ग्राहक दुकान के अंदर जा कर खरीददारी कर सकता है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here