रामपुर बुशहर : आईजीएमसी के बाद अब रामपुर महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर में भी कोरोना की जांच हो पाएगी। अस्पताल में जल्द ही टेस्ट की यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। सैंपल की जांच करने वाली मशीन अस्पताल में पहुंच चुकी है और अब इसे इंजीनियर इंस्टॉल करेंगे जिसके बाद टेस्ट होने के कुछ समय बाद ही रिपोर्ट मिल जाएगी।
बता दें कि अभी रामपुर के कोविड-19 सैंपल जांच के लिए शिमला आईजीएमसी भेजे जाते थे जिसके बाद इसकी रिपोर्ट आती है। शिमला रामपुर से लगभग 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है लेकिन अब रामपुर के खनेरी अस्पताल में ही इसकी सुविधा मिलने से लोगों को राहत मिलेगी।
चिकित्सा अधिकारी रामपुर डॉ.आर के नेगी ने बताया कि सैंपल जांच की मशीन ट्रूनेट रामपुर खनेरी अस्पताल में पहुंच चुकी है। इसको सही स्थान पर स्थापित किया जाएगा, जिसके बाद इंजीनियर इसे इंस्टॉल करेंगे। मशीन इंस्टॉल होने के बाद जांच शुरू हो जाएगी। डॉ.आर के नेगी ने बताया कि जुलाई के पहले सप्ताह में इस मशीन को स्थापित किया जा सकता है जिसके बाद यहां के लोगों को इसकी सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
फिलहाल हिमाचल सरकार कोविड-19 की जांच फ्री में कर रही है जबकि निजी अस्पतालों में अपनी जांच करवाने के लिए लोगों को भारी भरकम रकम देनी पड़ रही है। निजी क्लीनिक व अस्पताल में कोविड-19 की जांच के लिए करीब पांच हजार रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। खनेरी अस्पताल में कोविड-19 के मामलों की जांच होने से लोगों में राहत का माहौल है क्योंकि खनेरी अस्पताल में अपना इलाज करवाने के लिए चार जिलों के लोग आते हैं। ऐसे में यहां पर इस सुविधा का होना लोगों के लिए राहत की बात है। रामपुर के लोग भी लगातार इसकी मांग करते आ रहे थे।