सिरमौर में घरेलु गैस सिलेंडरों की नई दरें निर्धारित

डीसी सिरमौर डा. आरके परूथी ने जारी किए आदेश

0
339


नाहन: डीसी सिरमौर डॉ.आर के परूथी ने हिमाचल प्रदेश मुनाफाखोरी व जमाखोरी आदेश 1977 के तहत अधिसूचना जारी करके जिला सिरमौर के विभिन्न स्थानों के लिए 14.2 किलोग्राम वजन के रसोई गैस सिलेंडरों की दरें निर्धारित कर दी हैं। अधिसूचना के अनुसार मैसर्ज सराहां कलां इंडेन ग्रामीण विकास गैस एजेंसी सराहां के उपभोक्ताओं के लिए सराहां, धमाकडी की जोहडी, लानाबांका, चारपडी, बोहालघाट, बानद, कनजीरघाट, नावलघाट, बनतीघाट में 636 रूपये, नाबगढ, खाराना, गरगोन पलाशों में 638 रूपये और बाग, पशोग, पानवा, चरानीघाट, भजाना, नैनाटिक्कर, साधनाघाट, प्रेमनगर, काहन, बनाह की सैर, कनलोग, सात्री, चाकली, राहोर, निहोग, धिरथ, देवसानी धाल, बनेठी, कांगर, सिरमौरी मन्दिर, सनौन, कोट, डडोल, भिलोन, जहर, मंघाह,लवासाचौकी, डुन्गाघाट, धरयार, मढीघाट, मेहालप्रीतनगर, देवल टिक्करी, नारग,वासनी, सैरशोग में 641 रूपये, बागथन, उनर, कनयाना, रजौन, मलाना, डाबर, आंजी, सिवाती, देवरिया, दासान, गदरान, चमरोगी की नाहन, मेहन्तोबाग, मनगूरी, सोहल, बरियाना, किला कीलोन्च, बानर, गागल शिकोर, भागर पवारी, बघार, सिकर,तकाहन, कमाहन में 645 रूपये, डुन्गाघाट, जामनकीसैर, ठाकुर देवरिया, सुरला, जनोट, कुइनाकटोली, धानगिर, बनलोग, खैरी, सयालर में 650 रूपये सिलेण्डर की दर निर्धारित की है।

मैसर्ज अनवी हिमाचल प्रदेश गैस दुरगाम कशतारिया वितरक गैस एजेंसी सराहां के पडने वाले क्षेत्र भावना, सुंदर घाट, कडयाना में 654 रूपये, बोरली, रेडली, लगनु, लानामसौर, काकोग, मोतु, दोसडका में 661 रूपये, दो सडका, काखोग, उंचाटिक्कर, जबलोग, लानापालर, लुधियाना, डुंगी, अंधेरी, सैन, दो सडका, भुजौंड, माइना, रजाना, बारग, गनोग, दाना, अरलू, शिवपुर, गताधार, घाटो में 666 रूपये, राइजा में 672, रेणुका, खालाक्यार, चाउभोगर, कोटी धीमान में 679 रूपये का गैस सिलेंडर की दर निर्धारित की गई हैं। मैसर्ज भाटिया इंडेन ग्रामीण विकास गैस एजेन्सी गोरखुवाला की ग्राम पंचायत के क्षेत्र मानपुर देवडा, भगानी, गुरूखुवाला, सैलवाला, कन्देला, गुरूवाला, सिंगपुरा, मेहरूवाला, पहाडीवाला में 655 रूपये, गुज्जर, डाकपत्थर पुल (हिमाचल की तरफ) किलौर, बथाना, कोधरी माजरी, अदीन,दनदाग में 662 रूपये का गैस सिलेण्डर की दर निर्धारित की गई है। सुनील भारत गैस एजेन्सी, सतौन के क्षेत्र बरवास, सुरला, पियाई, चौकी मृगवाल, ढाब पिपली, सडियार, भजौन, पैडुआ, मानल, सतौन, नवभरवान, पौका, कांडो, जाजली, भेहडीवाला, भातरोग में 669 रूपये, कान्टीमसवा, कोरगा, शमोलिया, शकोली, मन्जौली, धनगुरूहाना, चान्दनी,गुन्डाना, अ बोन, कोडगा में गैस सिलेण्डर की दर 672 रूपये निर्धारित कि गई है।

मैसर्ज खंडुजा एचपी गैस ग्रामीण वितरक गैस एजेन्सी माजरा के क्षेत्र में पडऩे वाले ग्राम पंचायत माजरा, लोकल, माजरा बाईपास, मिश्रवाला, फतेहपुर, पिपलीवाला, भवानपूर, सैनवाला, मुबारकपुर, रामपुर बहारापुर, गिरीनगर पडदुनी, पुरूवाला, सुरजपूर, धौलाकुंआ, टोकियों, खैरी, खभननगर, मातक, माजरा, किरतारपुर, जोहडो, पातलियों मिलन, जगतपुर में 653 रूपये, बाईपास कोटरी, गुलाबगढ, टोका नागल, भूडबास, खैरा, बैनकुन, जामनीवाला, किशनपुर, बद्रीपुर में 655 रूपये, कोलर, हरीपुरखोल, कटासन, बडाबन, बोहलियों, सतीवाला, मालोवाला, उतमवाला, बनकला, कोदीवाला, जील, लोहगढ, चाडनावाला, जामनीााट, मेहतावाला, देववाला, मातर भेडों, नालका, समभाका, फांदी, बोडीवाला, कोटीवाला में गैस सिलेंडर की दर 658 रूपये निर्धारित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here