शिमला जिला के विवेकानंद नगर में आज पौधारोपण किया गया। जिसके तहत यहां पर कई तरह के फल व फूल के पौधे लगाए गए। साथ ही सदा बहार बान, ब्रास और देवदार के पौधे भी लगाए गए।
पौधरोपण कार्यक्रम में विशेष रुप से प्रांत संगठन मंत्री नीरज दोनेरिया भी मौजूद रहे। उन्होंने देवदार का पौधा रोप कर सभी लोगों को वृक्षारोपण करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे आबादी बढ़ी है वैसे ही पेड़ों का कटान बढ़ा है। लोगों को संभावित खाली पड़ी जगहों पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रकृति मानव जीवन के प्रारंभ से ही मानव का पालन-पोषण करती आ रही है और अब मानव को भी प्रकृति की सुरक्षा करनी होगी। इस दौरान जिला अध्यक्ष अमर, जिला संगठन मंत्री कुशल चंद, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख भागेश शर्मा मातृशक्ति जिला संयोजिका सुरक्षा , जिला संयोजिका मातृशक्ति मीरा ठाकुर जिला सेवा प्रमुख त्रिलोक वर्मा , जिला सत्संग प्रमुख वाचस्पति शास्त्री इत्यादि कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
सदियों तक प्रकृति बनी पालनहार अब मानव को करनी होगी प्रकृति की सुरक्षा
विवेकानंद नगर में आज किया गया पौधारोपण ।