नाचन/मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में जारी कोरोना महामारी के इस दौर में सरकार के कई मंत्री और विधायक कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं इसी क्रम में मंगलवार शाम की ताजा कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में मंडी जिला की नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार भी पॉजिटिव पाए गए हैं। नाचन विधायक विनोद कुमार अपने रेपिड एंटीजन टेस्ट में नेगेटिव आए थे और इसके उपरांत लिए गए आरटी-पीसीआर टेस्ट में कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।
बता दें सुंदरनगर व नाचन विधानसभा क्षेत्र की सीमाएं साथ-साथ लगती हैं और पहले ही सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल कोरोना संक्रमित आ चुके हैं। इससे मंडी जिला की चिंता और अधिक बढ़ गई हैं।
पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने कहा कि विधायक विनोद कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है उन्हें होम आइसोलेट होने के आदेश जारी हुए हैं। विधायक विनोद कुमार मेंं कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है। विनोद कुमार सुंदरनगर के विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल की संपर्क हिस्ट्री में आए थे। जिससे उपरांत उनका एहतियातन तौर पर कोविड-19 टेस्ट लिया गया था। उन्होंने कहा कि रेपिड एंटीजन टेस्ट में नाचन विधायक विनोद कुमार की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन विधायक का दूसरा सेंपल आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए लिया गया था। इसके उपरांत सेंपल को टेस्ट के श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजा गया था जो आज शाम पाजिटिव पाया गया है।