प्रदेश के विभिन्न जेलों में सजा भोग रहे कैदियों की कला प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से महा-निदेशक कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं हिमाचल प्रदेश द्वारा 18 जुलाई, 2016 को महा निदेशक कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं सुमेश गोयल ने बताया कि 6:30 बजे सांय को आयोजित इस संगीत सभा में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह बतौर मुख्यतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। गोयल ने बताया कि इस संगीत संध्या में नहान जेल के कैदियों द्वारा गीत, गज़ल, कव्वाली, लोकगीत व सुफियाना कलाम प्रस्तुत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय नहान के संगीत विभाग के सहयोग से यह कार्यक्रम तैयार करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कैदियों द्वारा जेलों में विभिन्न उत्पादों का निर्माण भी किया जाता है जिसकी प्रदर्शनी गेयटी थियेटर के टेवरन हॉल में प्रातः 11 बजे लगाई जाएगी जो कि 20 जुलाई तक चलेगी। चम्बा, धर्मशाला, नहान, कण्डा व मण्डी स्थित जेलों में रह रहे कैदियों द्वारा प्रदर्शनी में प्रदर्शित उत्पाद तैयार किए जाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्रदर्शनी का अवलोकन व उत्पाद खरीद कर कैदियों का उत्साह बढ़ाएं तथा उनके परिवार की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के परोक्ष रूप से अपनी सहभागीता सुनिश्ति करें।