हाइवे पर चलती कार में लगी आग, चालक की बची जान

कालाअंब- पांवटा एनएच पर आमवाला में पेश आई घटना

0
448


नाहन: कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाइवे-07 पर
आमवाला के समीप एक चलती कार में अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते कार धूं-धूं कर जलने लगी। गनीमत यह रही कि समय रहते कार चालक ने अपनी जान बचा ली। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। अलबत्ता आगजनी में वाहन मालिक को तकरीबन 6 लाख रूपये का नुक्सान उठाना पड़ा है। घटना मंगलवार रात्रि 8 बजे के आसपास की है।
जानकारी के अनुसार सुमित कुमार निवासी नाहन जब हाइवे से गुजर रहे थे, तभी उनकी हुंडई वरना कार नंबर एचपी71-5657 में अचानक आग लग गई। आग लगी देख सुमित तुरंत कार से बाहर निकल आए। फिर क्या था, कार में आग पूरी तरह से फैल गई और देखते ही देखते धूं-धूं कर जलने लगी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड नाहन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार आगजनी की भेंट चढ़ चुकी थी।
फायर बिग्रेड नाहन के अग्निशमन अधिकारी पिनाम सिंह सैन ने पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और कार में लगी आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि वाहन मालिक के अनुसार आगजनी से करीब 6 लाख का नुक्सान हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here