
मंडी : मंडी जिला सुंदरनगर स्थित एक निजी होटल के मैनेजर के साथ नशेड़ियों द्वारा देर रात बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। सुंदरनगर में नेशनल हाईवे-21 पर पुराना बस स्टैंड के समीप निजी होटल में देर रात चार नशेड़ी युवक घुस गए और वहां पर मौजूद मैनेजर के साथ बदसलूकी पर उतर आए। काफी देर तक मैनेजर के साथ बदसलूकी और गाली-गलौच करते रहे और मैनेजर को होटल से बाहर निकलने की धमकी देते रहे। घटना का पूरा वाक्या होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। कुछ ही देर में होटल मालिक भी होटल पहुंंचा तो उन्होंने मामले की सूचना सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कौशल को दी। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दी। वहीं मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच भी जांंच में जुट गई है। पुलिस अब होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगालने में जुटी है उसी के आधार पर अब पुलिस इन नशेड़ी युवकों को पकड़ने का दावा कर रही है।
बयान :
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि मामले को व्यापार मंडल की ओर से शिकायत मिली है। होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और जल्द ही सभी युवकों को पकड़ लिया जाएगा।