सुंदरनगर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म

आरोपी राजधानी शिमला से गिरफ्तार, डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने की मामले की पुष्टि।

0
411

मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक नाबालिगा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामला मंडी जिला के निहरी क्षेत्र से संबंधित है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले में पीड़िता के पिता ने पुलिस चौकी निहरी में 4 जनवरी को उसकी नाबालिग बेटी को अगवा करने को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता पिता द्वारा मामले में उसके घर में मिस्त्री का कार्य करने वाले एक व्यक्ति पर इस कृत्य को किए जाने का शक जाहिर किया गया। इस पर पुलिस टीम ने मोबाईल लोकेशन और अन्य सूत्रों के आधार पर दबिश देकर नाबालिगा तथा आरोपी को शिमला से बरामद कर लिया गया। मामले में पीड़िता ने उसके साथ आरोपी द्वारा दुष्कर्म करने की पुष्टि की गई। वहीं पुलिस द्वारा पीड़िता का बयान न्यायालय में दर्ज करवा कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मामले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 363,376 और पाक्सो एक्ट की धारा 4 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रनौत ने कहा कि मामले में पीड़िता के पिता द्वारा आरोपी के खिलाफ उनकी नाबालिग बेटी का अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने नाबालिगा और आरोपी को शिमला से बरामद किया गया। पीड़िता ने उसके साथ दुष्कर्म करने की बात बताई गई। गुरबचन सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here