नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मोगीनंद क्षेत्र में एक प्रवासी कामगार ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि को उक्त कामगार ने मोगीनंद में हिमुडा कॉलोनी के साथ ही आम के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की शिनाख्त रामतीर्थ पुत्र लालाराम हरदोई (उत्तर प्रदेश) के तौर पर हुई है।
बताया जा रहा है कि शनिवार को सुबह के समय आसपास रहने वाले कुछ लोगों ने उसको खेत में आम के पेड़ पर लटके हुए देखा और कालाअंब पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्ज़े में लेकर शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भिजवाया है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर ने की है।