अन्तर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य निवारण दिवस के तहत 26 जून को जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त डी के रतन ने यह जानकारी आज यहां दी। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा, जो ऐतिहासिक सीटीओ से आरंभ होगी व लोअर बाजार होकर रिज मैदान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष संपन्न होगी। इसके उपरांत प्रतिभागियों को नशा निवारण संबंधी शपथ भी दिलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। सामाजिक संस्था येस के प्रतिनिधि रमन नागपाल ने बताया कि संस्था द्वारा नशा निवारण पर स्किट के अतिरिक्त जागरूकता डॉक्यूमेंटरी भी दिखाई जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि रैली में स्थानीय स्कूल के बच्चे नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक, स्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधित विभाग भाग लेंगे।