स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह के आयोजन की तैयारियों को लेकर आज यहां उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई । उपायुक्त ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि समारोह के दौरान आकर्षक परेड, बैण्ड और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काऊट व गाईड की टुकडि़यां हिस्सा लेंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करती विभिन्न प्रस्तुतियां सम्मिलित की जाएंगी । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिमला, डी डब्लयू नेगी, अतिरिक्त उपायुक्त शिमला, डी.के. रतन, एडीएम शिमला, सुनील शर्मा, सहायक आयुक्त शिमला, ईशा ठाकुर और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।