जिला प्रशासन द्वारा शिमला शहर के नजदीक की पंचायतों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए सुझाव व उपाय प्राप्त करने के संबंध में आज एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त डी के रतन ने विभिन्न पंचायतों से आए प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि वह पंचायत स्तर पर कूड़ा-कचरा एकत्रीकरण के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करे।
उन्होंने पंचायतों द्वारा कूड़ा-एकत्रीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पंचायतों को कूड़ा उठाने के लिए नगर निगम का सहयोग भी अवश्य मिलेगा। बैठक में शिमला शहर के पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधियों व महिला मंडल सदस्यों ने जिसमें पगोग, भौंट, चमियाना, बागी, धमून, थड़ी तथा टुटू-मझठाई ने भाग लिया। बैठक में नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सोनम नेगी ने भी भाग लिया।