हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय में अध्यक्ष विपिन परमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। सरकारी आदेशों के अंतर्गत सचिवालय में क्लास वन और 2 ऑफिसर्स मौजूद रहे। अध्यक्ष विपिन परमार ने सभी को आवश्यकता अनुसार स्टाफ बुलाने के दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर सभी कार्यों को निपटाने और विधानसभा समितियों का जल्द से जल्द पुनर्गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कर्मचारियों को मास्क पहनकर कार्यालय आने और पूरी सावधानी बरतने की भी बात कही । उन्होंने बैठक और अन्य मीटिंग्स के दौरान उचित सामाजिक दूरी अपनाने पर बल दिया।