एमसी मेयर हुई होम कोरेंटिंन

0
913


एमसी शिमला की मेयर सत्या कौंडल को होम कोरेंटिंन किया गया है। कुछ दिन पहले दिल्ली से उनके बहु बेटा 28 अप्रैल को लौटे थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत मेयर सत्या कौंडल परिवार सहित होम कोरेंटिंन पर हैं। अब वह होम कोरेंटिंन की अवधि पूरी होने के बाद ही कार्यालय लौटेंगी। 

इस संबंध में मेयर सत्या कौंडल का कहना है कि वह स्वयं होम कोरेंटिंन में रह रही है। उन्होंने कहा कि शहर की मेयर होने के नाते यह मेरा कर्तव्य है कि मैं कोविड -19 के सभी सुरक्षा निर्देशों का पालन करूँ। मेरे परिवार के सदस्य अभी हाल ही में दिल्ली से लौटे हैं इसीलिए मैं स्वयं होम कोरेंटिंन में रह रही हूं और अपने परिवार के सदस्यों को भी होम कोरेंटिंन किया है। बाहरी राज्यों से प्रदेश लौटे और होम कोरेंटिंन में रखे गए लोगों से अपील करते हुए मेयर ने आग्रह किया है कि प्रदेश के लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सभी होम कोरेंटिंन का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here