राम हनुमान मंदिर महादेव चौक बना नशेड़ीओं का अड्डा, शाम होते ही लग जाता है जमावड़ा

स्थानीय लोगों को सता रहा नशेड़ियों से डर , पुलिस प्रशासन से की ठोस कदम उठाने की मांग

0
453


सुंदरनगर : सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने लोअर महादेव स्थित श्री राम हनुमान मंदिर परिसर में कई दिनों से नशेेड़ियों  का शरण स्थली बना हुआ है। नशेड़ी बेखौफ होकर शाम को मंदिर परिसर में अपनी राते रंगीन नजर करते हुए दिख रहे हैं। इससे श्रद्धालुओं और स्थानीय ग्रामीणों की आस्था भंग हो रही है । स्थानीय जनता भी उनके समूह में बैठे होने के कारण बाहर निकलने से कतरा रही है। लोग खौफ के साए में जी रहे है। इससे पूर्व भी इन नशेड़ीओ को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से चेतावनी दी गई थी लेकिन चेतावनी के बावजूद भी यह नशेड़ी टस से मस नहीं हो रहे हैं। आस्था के केंद्र व परिसर में मांस भक्षण, मदिरापान करना धर्म की दृष्टि से न्याय उचित नहीं है।

श्री हनुमान सेवा समिति के प्रधान पूर्व में रहे जिला चेयरमैन पदम सिंह ठाकुर, उपप्रधान खूब राम ठाकुर, युवा महामंत्री चमन ठाकुर, ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में नियमित रूप से पुलिस गश्त की जाए। अगर इस तरह का कोई मामला संज्ञान में आता है तो उचित कार्रवाई की जाए ताकि लोगों के आस्था के केंद्र और धार्मिक मर्यादा को जिंदा रखा जा सके। साथ में बहू बेटियों की इज्जत को भी बचाया जा सके। इस मौके पर समिति कार्यकर्ता मनीष ठाकुर, पवन ठाकुर, कश्मीर सिंह ठाकुर, अंकुश, ललित, रमेश ठाकुर, विशाल, बिट्टू,और दर्जनों स्थानीय युवा शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here