50 फीट गहरी खाई में लुढ़कने से व्यक्ति की मौत

जल शक्ति विभाग में वाटर गार्ड था युवक,शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों सौंपा शव

0
394

सुंदरनगर : मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत नालग में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की गत रात डोहरा-धार पगडंडी पर अंधेरे में पांव फिसलने के कारण 50 फीट गहरी खाई में लुढ़कने से मौत हो गई। जिसला पोस्टमार्टम करवा पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार गत रात सुरेश कुमार पुत्र गोविंद राम अपने घर धार पकड़ मंडी से जा रहा था और अंधेरे में पांव फि सलने से युवक 50 फ़ीट खाई में लुढ़क गया। सुबह घास लेने जा रही महिला ने व्यक्ति को खाई में गिरा देखा तो महिला ने इस की सुचना घर वालों को और उन्होंने तुरंत घायल को सिविल हॉस्पिटल सुंदरनगर पहुंचाया गया। जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमात्म करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि युवक जल शक्ति विभाग में वाटर गार्ड था व इसी से अपने परिवार गुजारा करता था।

उधर, डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 40 वर्षीय व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here