नाहन: नोहराधार पुलिस ने सैर तंदूला पंचायत में एक व्यक्ति गोशाला से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार नोहराधार पुलिस चौकी प्रभारी चेतन चौहान ने अपनी टीम के सदस्य हवलदार संजय, कुश व सुरेंद्र के साथ बलायणधार में नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान उन्हें पुलिस सूचना मिली कि कुफटू शडोत गांव में कपिल देव अवैध शराब बेचने का धंधा करता है। यदि उसके घर पर छापा मारा जाए तो भारी मात्रा में देसी शराब बरामद हो सकती है। सूचना मिलते ही पुलिस दल कुफटू गांव को रवाना हुआ, जहां रात्रि करीब 10 बजे पुलिस ने कपिल देव की पशुशाला से एक केनी में रखी गई 10 लीटर लोकल शराब स्थानीय गवाहों के सामने बरामद की।
पुलिस थाना प्रभारी संगड़ाह जीतराम भारद्वाज ने शराब बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले मे आगामी कार्रवाई कर रही है।