मंदिर में ही रहे भगवान जगन्नाथ,नहीं किया नगर भ्रमण …

कोविड -19 के चलते मंदिर में ही संपन्न हुई पूजा अर्चना

0
661


नाहन: कोरोना वायरस की वजह से इस साल ऐतिहासिक शहर नाहन में भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन नहीं हुआ, बल्कि सूक्ष्म रूप में भगवान की पूजा अर्चना की गई। हर साल भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ बड़ी शान के साथ रथ पर सवार होकर शहर के भ्रमण के लिए निकलते थे, लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार शहर के प्राचीन जगन्नाथ मंदिर में भगवान श्री जगन्नाथ जी की सूक्ष्म रूप से पूजा अर्चना की गई।

जगन्नाथ रथ यात्रा समिति के सदस्यों ने भगवान श्री जगन्नाथ जी के रथ की पूजा की। इसके बाद मंदिर परिसर में हवन यज्ञ का आयोजन किया। पूजा अर्चना में चंद लोगों ने ही शिरकत की। साथ ही सोशल डिस्टेसिंग इत्यादि का भी विशेष ख्याल रखा गया।
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा समिति के अध्यक्ष प्रकाश बंसल ने बताया कि इस बार प्रशासन की तरफ से कोरोना वायरस के चलते रथ यात्रा को आयोजित करने की अनुमति नहीं थी। ऐसे में मंदिर के भीतर ही प्रशासन के आदेशानुसार  पूजा अर्चना की गई। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को घर पर पूजा अर्चना कर भगवान जगन्नाथ से कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि भगवान श्री जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना घर पर ही करें, जिससे भगवान प्रसन्न होकर कोरोना जैसे बीमारी से मुक्ति दिला पाएं और भक्तों पर अपना आशीर्वाद बनाए रख सके। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here